Search
Close this search box.

नीट-जेईई टॉपर्स को हीरालाल यादव स्कूल ने सराहा

lucknow

Share this post

लखनऊ : हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के दो प्रतिभाशाली छात्रों- दीपांशु राज शर्मा और आयुष यादव को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

दीपांशु राज शर्मा ने नीट-2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 230 प्राप्त करते हुए 720 में से 631 अंक हासिल किए, वहीं आयुष यादव ने जे०ई०ई० एडवांस परीक्षा में 98 परसेंटाइल के साथ सफलता अर्जित की।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री राम सिंह यादव (प्रबन्धक, हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल) रहे। उनके साथ इंजीनियर अनुराग, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव (प्रधानाचार्या) एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर दोनों छात्रों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। श्री राम सिंह यादव ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन की सराहना की।

उन्होंने शिक्षकों के योगदान और अभिभावकों के सहयोग को भी इस सफलता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। ect प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक परम्परा और सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

lucknow

उन्होंने अन्य छात्रों से भी दीपांशु और आयुष से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। Excellence समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment