मुंबई : यूपी एनआरआई फोरम कुवैत ने इंडियन डॉक्टर फोरम कुवैत के साथ मिलकर इंडियन कम्युनिटी पब्लिक स्कूल (जूनियर ब्रांच) सालमिया कुवेत में अपना सातवां वार्षिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
इस आयोजन में चिकित्सा परीक्षण से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध थी जैसे अल्ट्रासाउंड ईसीजी, रक्त शर्करा, हड्डी रोग, चर्म रोग ,हिर्दय रोग ,इत्यादि रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की गई
इसका लाभ हजारो मजदूर तबके के प्रवासी भारतीयों सहित उन लोगों ने भी उठाया जब महंगा इलाज होने के कारण अपना चेकअप कराने में असमर्थ थे यू पी एन आर आई. फोराम कुवैत के इस महा चिकित्सा शिविर में भारतीय मूल के चिकित्सकों एवं पेशेवर नर्सों की निगरानी में सैकड़ों प्रवासी भारतीयों का सफल चिकित्सा परीक्षण मार्गदर्शन किया गया
संगठन के अध्यक्ष जीशान खान के नेतृत्व में यू पी एन आर आई फोरम कुवैत के निस्वार्थ समाज सेवी कार्यकर्ताओं ने अपना भरपूर योगदान दिया संगठन के कार्यकर्ता नफीस इदरीसी ने कहा विदेश में इस तरह के आयोजन से प्रवासी भारतीय मजदूर को काफी लाभ मिलता है

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महामहिम राजदूत प्रणिता त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संगठन के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया तथा मरीजों का हाल जान संगठन के सचिव शफ़क़ ने महामहिम राजदूत का आभार व्यक्त किया
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



