Search
Close this search box.

हरख, बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: बस पर गूलर का पेड़ गिरा, 5 यात्रियों की मौत और कई घायल

barabanki Harkh accident news

Share this post

बाराबंकी, 08 अगस्त 2025।
बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हरख के समीप शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। परिवहन निगम की अनुबंधित बस संख्या UP41 AT7033, जो बाराबंकी बस स्टॉप से हैदरगढ़ की ओर जा रही थी, पर भारी बारिश के दौरान सड़क किनारे खड़ा एक गूलर का पेड़ अचानक गिर गया। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री घायल हो गए।

Harkh accident news tree on bus in harakh barabanki news

घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम राहत-बचाव दल के साथ मौके पर पहुँची। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। बस में मौजूद अन्य यात्रियों का मौके पर प्राथमिक उपचार कर सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा गया।

5 की मौत, 1 गंभीर घायल

इस हादसे में 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजे गए। मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा रहा है। वहीं, एक यात्री गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

barabanki bus accident harakh

जिलाधिकारी का मौके पर निरीक्षण

जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्यों का जायजा लिया और घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की। राहत टीम ने क्षतिग्रस्त पेड़ को हटाकर सड़क को साफ किया, जिससे यातायात पुनः सुचारु हो गया।

बस में कुल 60 यात्री सवार थे, सभी को सुरक्षित निकालकर घर भेजा गया। मृतकों के परिजनों को परिवहन निगम की ओर से ₹5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Mohd Asif
Author: Mohd Asif

Mohd Asif is a Social-political and tech journalist, Urdu poet, and digital strategist with 10+ years of experience. He writes for Business Universe PR on AI, startups, and innovation in business. He’s also a published author and helps brands grow online. Areas of Expertise: Artificial Intelligence & Automation Startup Ecosystem & Innovation Digital Marketing & Lead Generation SOE Technology’s Social Impact "I write to decode technology, inform business, and empower ideas." 🔗 Connect on LinkedIn Areas of Expertise: Artificial Intelligence & Automation Startup Ecosystem & Innovation Digital Marketing & Lead Generation SOE Technology’s Social Impact I write to decode technology, inform business, and empower ideas.