सौरिख कन्नौज : पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं रोकने के लिए कड़ा अभियान चलाया . सौरिख चौराहे पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आने-जाने वाले सभी दोपहिया व चारपहिया वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
पुलिस ने वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि की पड़ताल की। चेकिंग के दौरान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों का ब्रेथलाइज़र मशीन से अल्कोहल टेस्ट भी किया गया,
ताकि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को मौके पर ही हिदायत दी गई,
वहीं कुछ के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई पुलिस के चेकिग अभियान की वजह से वाहन चालक रास्ता बदलते नजर आए यह सघन चेकिंग अभियान सौरिख थाना प्रभारी जयन्ती प्रसाद गंगवार के नेतृत्व में चलाया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना, यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है।

पुलिस की इस कार्रवाई से चौराहे पर कुछ समय के लिए यातायात धीमा जरूर रहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी कदम बताया। पुलिस ने आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



