बलरामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का जन्मदिन उनके दिल्ली स्थित आवास पर बड़े ही धूमधाम और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर राजनीतिक जगत की कई प्रमुख हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, इकरा हसन, अबू हाशिम हाशमी, मोहिबुल्लाह नदवी, प्रिया सरोज सहित तमाम सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
उतरौला विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान, अयोध्या सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, सांसद रुचि वीरा, आदित्य यादव, सांसद सनातन पांडेय सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
सभी ने सांसद अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और मुबारकबाद दी तथा उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।