Search
Close this search box.

सर्वजन हित पार्टी ने नौरंगिया में सदस्यता अभियान चलाया

सर्वजन हित पार्टी ने नौरंगिया में सदस्यता अभियान चलाया

Share this post

नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर : अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र 329 खड्डा के नौरंगिया चौराहे पर बुधवार को सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सर्वजन हित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी देश में गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी गंभीर चुनौती बनी हुई है।

आम जनता अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और न्याय से वंचित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में आम आदमी की समस्याओं की अनदेखी हो रही है,

जिसे बदलने के लिए सर्वजन हित पार्टी संघर्ष कर रही है।कार्यक्रम के आयोजक एवं पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी सोनू मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और सरकारी धन की लूट का केंद्र बनते जा रहे हैं।

सर्वजन हित पार्टी ने नौरंगिया में सदस्यता अभियान चलाया

थानों में आमजन का उत्पीड़न चरम पर है। किसानों को उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य नहीं मिल पा रहा है और विपणन के लिए पर्याप्त मंडियों की व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने कहा कि सर्वजन हित पार्टी सभी जाति-धर्म के लोगों के अधिकारों, न्याय और सुरक्षा के लिए मजबूती से संघर्ष करेगी। जिला प्रभारी मार्कण्डेय मिश्रा ने लोगों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर सर्वजन हित पार्टी के साथ खड़े हों और अपनी संप्रभुता एवं अधिकारों की लड़ाई में पूरी निष्ठा से सहयोग करें।

सर्वजन हित पार्टी ने नौरंगिया में सदस्यता अभियान चलाया

कार्यक्रम में बालगोविंद सैनी, सिद्धेश्वर पाण्डेय, प्रेम यादव, अभि गिरी, अभिषेक कुशवाहा, विपिन राजभर, रामसेवक जी, विपिन यादव, डॉ. छोटेलाल जायसवाल, सिकंदर अली, घुरहू भारती, चुनमुन भाई, मुस्ताक अली, अमन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]