बलरामपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के तहत अभियान चलाकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का साझा संकल्प तैयार किया है।
यह संकल्प महासंघ प्रतिनिधि मंडल छात्रों एवं शिक्षकों के बीच सामंजस स्थापित करते हुए अनुशासित हरित एवं प्रेरणास्पद जानकारी से रूबरू कराएगी।
अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से महासंघ वरिष्ठ पत्रकार अविनाश पाण्डेय का सहयोग लेकर संकल्पो को साझा करेगा। संघ जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडेय ने सदर तहसील स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक करते हुए हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के संकल्प को साझा किया है।
उन्होंने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विद्यार्थी एवं शिक्षक के बीच अनुशासन को कायम करेगा। इसके तहत महासंघ ने 5 बिंदुओं का संकल्प तैयार किया है जो विद्यालय में जाकर शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच साझा करेंगे।
यह अभियान 1 सितंबर से विद्यालयों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चलाएगा। हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प की सफलता के लिए महासंघ ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पाण्डेय के सहयोग लेने के लिए संकल्प पत्र से सम्मानित किया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय educational महासंघ जिला इकाई की पहल विद्यार्थी एवं गुरु के बीच के रिश्तों को मजबूत करेगा संस्कारवान शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण आप विकास एवं समाज सेवा में कारगर साबित होगा।इस अभियान के तहत मुख्य रूप से विद्यालय को स्वच्छ अनुशासित हरित एवं प्रेरणास्पद स्थान बनाने का संकल्प, विद्यालय की संपत्ति समय एवं संसाधनों को राष्ट्रगान मानते हुए उनका संरक्षण का संकल्प एवं उसका विवेक पूर्ण उपयोग,
शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं बल्कि चरित्र निर्माण आत्म विकास एवं समाज सेवा का साधन बनाने काउद्देश्य, विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाने का संकल्प जहां कोई भेदभाव नहीं होगा सभी समान भाव से सीखने एवं सीखने के पद पर अग्रसर होंगे,
विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं बल्कि संस्कार सेवा एवं समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प शामिलहै। बैठक में अन्य मुद्दे पर भी विस्तार से रणनीति बनाई गई है।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधा मोहन पांडे संजय त्रिपाठी कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र नाथ तिवारी सहसंयोजक हरिकेश शुक्ला अरविंद शेखर मिश्रा ममता त्रिवेदी पीयूष मिश्रा जिला महामंत्री अंकुर प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह संगठन मंत्री रवि ज्योति मिश्रा जिला मंत्री सुशील सिंह विनोद तिवारी विवेक सिंह वैभव Exorcist जीवन ज्योति यादव अभ्युदय सिंह अखिलेश वर्मा प्रभा सिंह आदि शिक्षक एवं राष्ट्रीय शैक्षिक भाषण पदाधिकारी शामिल रहेहैं।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।