मुंबई : मुंबई में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना के बाद से मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन, कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
जनता और धार्मिक संगठनों के बीच गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आतंकवादियों के खिलाफ लोगों की आवाज़ अब पहले से ज्यादा मुखर हो गई है।
उलेमाओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि अब वक्त आ गया है जब आतंक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई होनी चाहिए और आतंकियों को उनके ही घर में घुस कर खत्म किया जाना चाहिए।
भिंडी बाजार स्थित मांडवी पोस्ट ऑफिस के पास ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड मुंबई की ओर से एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान भारी संख्या में लोग जमा हुए और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन की शुरुआत में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।
दो मिनट का मौन रखा गया और सभी की आंखों में गुस्से और ग़म का मिला-जुला भाव नजर आया। उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष आरिफ मेमन बापू ने इस मौके पर कहा कि पहलगाम में हुआ हमला केवल जम्मू-कश्मीर नहीं बल्कि पूरे भारत पर हमला है।
यह हमला इस्लाम की शिक्षा के भी खिलाफ है क्योंकि निर्दोषों की हत्या की इजाजत इस्लाम कभी नहीं देता। उन्होंने कहा कि अब सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए और आतंकियों को उनके ठिकानों पर जाकर खत्म करना चाहिए।
इस विरोध में मौलाना तारिक नौशाद, मौलाना मुजफ्फर, हाफिज इंतजामुल, असलम रेशमवाला, अल्ताफ मंसूरी, मोहम्मद रफीक गोंडवाल, रिजवान कुरैशी और समाजसेवी एहसान सहित कई अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हुए।
हर तरफ एक ही मांग थी कि अब देश को इस हमले का करारा जवाब देना चाहिए। इसी तरह का आक्रोश धारावी इलाके में भी देखने को मिला जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से एक कैंडल मार्च आयोजित किया गया।
यह मार्च सायन स्टेशन के पास से शुरू हुआ और इसमें शिवसेना के पूर्व विधायक बाबुराव माने, शेतकरी कामगार पक्ष के राजेंद्र कोरडे, सीपीआई नेता नसीरूल हक, एनसीपी के उल्लेशा गाजाकोष सहित कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।
वहीं, धारावी तालुका कांग्रेस की ओर से सांसद वर्षा गायकवाड़ और विधायक ज्योति गायकवाड़ के नेतृत्व में एक और कैंडल मार्च निकाला गया जो सायन स्टेशन से शुरू होकर संविधान चौक मुकुंदनगर तक गया।
इस मार्च में पूर्व नगरसेवक बब्बु खान, दीपक काले और दीपक खंदारे के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।
इन सभी प्रदर्शनों में लोगों ने एक सुर में आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।