Search
Close this search box.

सपा अध्यक्ष ने पूजा पाल को दी आर्थिक प्रोत्साहन राशि

barabanki news

Share this post

बाराबंकी : प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बाल वैज्ञानिक के माता-पिता को अंग वस्त्र माला भेंट कर सम्मान करते हुए छात्रा से कहा तुम्हारी पढ़ाई संबंधित हर जरूरत के लिए पार्टी सदैव तत्पर है तुम्हें किसी भी चीज की आवश्यकता होगी हमारी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद को तत्काल सूचित कर देना तुम्हारी जरूरत का हर जरूरी सामान तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा।

बाराबंकी देश का नाम विदेश तक रोशन करने वाली ऐसी अद्भुत प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने एवं उनकी आवश्यकताओं जरूरतो को पूरा करने के साथ उनको प्रोत्साहित करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है प्रतिभाओं को उनकी मंजिल दिलाने और उनको पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने का काम सदैव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया है।

उक्त बात समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने अपनी कठिन परिश्रम एवं वैज्ञानिक सोच से किसानों ग्रामीणों को भूसे और धूल से निजात दिलाने की तकनीक Dust Separation Device पृथक्करण यंत्र “थ्रेसर” विकसित करने वाली होनहार बेटी पूजा पाल के पैतृक ग्राम डलई का पुरवा बिरौली स्थित आवास पर उपस्थित होकर जनपद एवं प्रदेश का नाम विदेश में रोशन करने वाली बेटी की सराहना करते हुए छात्रा पूजा पाल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बाल वैज्ञानिक को आर्थिक सहायता के रूप में भेजे गए 1,55,000 हजार का लिफाफा गुलदस्ता भेंट कर  पूजा पाल का उत्साह वर्धन करते हुए वक्त व्यक्त किये।

प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बाल वैज्ञानिक के माता-पिता को अंग वस्त्र माला भेंट कर सम्मान करते हुए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए छात्रा से कहा तुम्हारी पढ़ाई संबंधित हर जरूरत के लिए पार्टी सदैव तत्पर है

तुम्हें किसी भी चीज की आवश्यकता होगी हमारी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद को तत्काल सूचित कर देना तुम्हारी जरूरत का हर जरूरी सामान तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा।

barabanki news

इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा जूही सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव, प्रदेश सचिव अदनान चौधरी, ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा, पूर्व मंत्री मुनीर अहमद, मनोज पाल, संदीप यादव, रामनरेश पाल, जानकी पाल, अनीता पाल, गौतम रावत, रामू पाल, सुरेश पाल, जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी सहित तमाम ग्राम वासी छात्रा पूजा पाल का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]