संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी । साजिश के तहत पिलाया नशीला पदार्थ मामला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति पर साजिश के तहत ले जाकर धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर बाइक जलाने के आरोप पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अनुराग श्रीवास्तव पुत्र कान्तिमोहन श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है
गांव के ही अनुपम यादव पुत्र महन्त यादव छल पूर्वक आवश्यक कार्य से रामसहाय गांव में मौसी के यहां चलकर थोडी देर में वापस आ जायेगें।
11 नवंबर को समय 4:00 बजे पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल यूपी 41 बीडी 7938 स्पेलंडर प्लस से सवार होकर उसी मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव के अनुपम यादव ले गये थे
और रास्ते में मसौली चौराहे पर अनुपम यादव कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पीला दिया और पीड़ित को साथ में बैठाकर मोटर साइकिल को चलाकर रामसहाय गांव जो निकट सआदतगंज चौकी के पास है
वही पर प्रार्थी को जान से मारने की नियत से पूर्व में नशीला पदार्थ पिलाया और काफी नशे की हालत में प्रार्थी को वही खेत में ले जाकर छोड दिया व मोटरसाइकिल उपरोक्त को रामसहाय गांव के किनारे लगी धान की खरही में डालकर आग लगाकर फूंक दिया जिससे पूरी तौर से प्रार्थी की मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई
और अनुपम यादव वहां से फरार हो गये। तेज आग जलने के कारण गांव के लोग दौंडकर आ गये और 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी
मौके पर पुलिस आयी और आग बुझाने की दमकल मौके पर आयी और आकर आग बुझाई और बगल के खेत से प्रार्थी को पुलिस उठाकर थाने ले गयी प्रार्थी ने अपनी जली हुई मोटरसाइकिल सुबह जाकर देखा और अनुपम यादव की तलाश की प्रार्थी की मोटरसाइकिल जलकर नष्ट होने के कारण लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है
प्रार्थी मोटरसाइकिल उपरोक्त का पंजीकरण स्वामी है कागजात वैध एवं प्रभावी है प्रार्थी ने उक्त घटना की सूचना सआदतगंज चौकी दी थी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।