Search
Close this search box.

रहस्य, चमत्कार और पागलपन से भरा होगा हफ्ता !

Bhabi Ji Hain Ghar Par Hain

Share this post

मुंबई : रहस्य, चमत्कार और पागलपन से भरा होगा हफ्ता . लोकप्रिय शो़ ‘भाबीजी घर पर हैं‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘घरवाली पेड़वाली‘ में आने वाला हफ्ता दर्शकों के लिए भावनाओं, चौंकाने वाले खुलासों और ठहाकों से भरपूर होने वाला है।

अलौकिक रहस्यों, गलत पहचान, हैरान कर देने वाले ट्विस्ट और मज़ेदार साज़िशों के साथ एण्डटीवी के ये तीनों शोज़ दर्शकों को हँसी, सस्पेंस और दिल छू लेने वाले पलों से बाँधे रखने के लिए तैयार हैं।

‘घरवाली पेड़वाली‘ में सावी का किरदार निभा रहीं सीरत कपूर ने कहां, ‘‘बॉस की डिनर पार्टी में हुए हंगामे के बाद जीतू (पारस अरोड़ा) एक और उथल-पुथल से भरे सफ़र का सामना करता है।

लट्टू (आत्मा) की शरारतें अब हदें पार कर जाती हैं, जिससे लतिका (प्रियंवदा कांत) को बेहद कड़े फ़ैसले लेने पड़ते हैं।’इधर, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा कहती हैं, ‘‘इस हफ्ते अम्मा (हिमानी शिवपुरी) अचानक ग़ायब हो जाती हैं,

लेकिन बाद में वह ताश खेलते, चटपटा स्ट्रीट फूड खाते और गपशप करते हुए अपनी ‘ईवनिंग वॉक’ का मज़ा लेती मिलती हैं। असली बवाल तब मचता है

Bhabi Ji Hain Ghar Par Hain

जब एक मेडिकल रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि अम्मा गर्भवती हैं! परिवार सन्न रह जाता है, समाज ठहाकों में डूब जाता है और हप्पू (योगेश त्रिपाठी) रातों-रात पूरे देश में मज़ाक का पात्र बन जाता है।

’उधर, ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0‘ में अंगूरी भाबी बनीं शिल्पा शिंदे बताती हैं, ‘‘हवेली एक बार फिर हँसी और डर का अड्डा बन जाती है। अंगूरी पर क़ब्ज़ा जमाए आत्मा से एक ख़ास मेहमान को बचाने के लिए पूरी टोली जुट जाती है।

जैसे ही मेहमान बाथरूम की ओर बढ़ता है, आत्मा हमला कर देती है। तभी एक अजीब राज़ सामने आता है-विभूति (आसिफ़ शेख) का पियानो! जैसे ही वह पियानो बजाता है, अंगूरी नाचने लगती है और आत्मा दर्द में पीछे हट जाती है।’

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]