लखनऊ । वंचित बच्चों को शिक्षा देने वाले अलख विद्यालय ने, एवोक इंडिया फाऊंडेशन द्वारा “अलख” (वंचित बच्चों के होम स्कूल) के स्थापना दिवस एवं अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया “उजालों का संसार” आईआईटी रुड़की एलुमनी, कबीर पीस मिशन एवं लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से मनाए गए इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ सुश्री सुचिता चतुर्वेदी, सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दीप प्रज्वलित करके किया।
संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि 8 सितम्बर 21 को दस बच्चों से आरंभ किये गए अलख में आज 150 से अधिक बच्चे पंजीकृत किये हैं |
मुख्य अतिथि सुश्री डॉ सुचिता चतुर्वेदी ने अपने संबोधन द्वारा बाल आयोग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में चारित्रिक पतन हुआ है जिससे बच्चों के समक्ष सुरक्षा का संकट पैदा हो गया है, उन्होंने बच्चों का प्रोत्साहन किया और एवोक इंडिया फाउंडेशन कि इस पहल को सराहा | उन्होंने संस्कृत भाषा का विकास बच्चों में निहित करने पर जोर दिया |
कार्यक्रम में बच्चों ने गायन, नाटक एवं नृत्य द्वारा अतिथियों को अपनी मेधा से परिचित कराया | अलख के अधिकांश बच्चे झोपड़ पट्टी में रहते हैं और औपचारिक शिक्षा से वंचित हैं | अलख में इन जूनियर और सीनियर विभागों में बटे बच्चो को मुफ्त शिक्षा, जलपान एवं यूनिफॉर्म प्रदान की जाती है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ आइएएस (से नि) श्री जी बी पटनायक, प्रो कीर्ति नारायण, प्रमिल द्विवेदी,श्री राजेश अग्रवाल, शाश्वत शुक्ल, राजीव प्रधान, श्री वी के शाही, तीलक मिनोचा, जीपी त्रिपाठी, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे |धन्यवाद् ज्ञापन में अलख की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ (श्रीमती) दीप्ति द्विवेदी ने सभी हितधारकों का हृदय से कृतज्ञता अर्पित की
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।