फतेहपुर, बाराबंकी । विधानसभा स्तरीय लेबर सेल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, लोक जन शक्ति पार्टी का विधान सभा स्तरीय लेबर सेल कार्य कर्ता सम्मेलन शान्ति नगर इटौंजा मे विधान सभा प्रभारी अशोक वर्मा क़े संयोजन एवं विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष राम प्रसाद चौहान की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ l
जिसमे राष्ट्रीय महिला विंग की रास्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमला कुमारी जी एवं लेबर सेल क़े प्रदेश अध्यक्ष माननीय जॉय बनर्जी जी एवं महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमिता बनर्जी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कमला कुमारी जी ने कहा कि स्वर्गीय राम विलास पासवान जी को जब भी सरकार मे रहने का मौका मिला उन्होंने समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने काम किया वो चाहे गरीबों को खाद्यान वितरण का मामला हो या रेल मंत्री रहते हुए कुलियों को सम्मान देने की बात या फिर दूर संचार मे क्रांति l
आज माननीय चिराग पासवान जी भी उनके पद चिन्हो पर चलते हुए सर्ब समाज के वंचित शोषित, व पीड़ित जनो के विकास हेतु सतत प्रयत्न सील है l
प्रदेश अध्यक्ष जॉय बनर्जी ने ने अपने सम्बोधन मे कार्यकर्ताओं मे उत्साह भरते हुए कहा कहा कि चिराग पासवान जी आज देश की जरूरत बन चुके है l देश प्रदेश मे कोई भी पार्टी बिना उनके सरकार नहीं बना पायेगी l
हमें संघर्ष करके उनके हाथों को मजबूत करना होगा जिसके लिए बूथ स्तर तक लोक जन शक्ति पार्टी को मजबूत करने की आव्सय्कता है l उपस्थित कार्यकर्ताओ ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया l
कार्यकर्ता सम्मलेन मे विधान सभा क्षेत्र कुर्सी के सभी पदाधिकारी एवं मुख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l जिसमे मुख्य रूप से राम निवास वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, शिवानंद कुर्मी आदित्य वर्मा, विशाल रावत, अनिल रावत, राम लाल रावत देश राज रावत, संत राम रावत, जीतेन्द्र रावत, जसकारण गुप्ता, अर्पित गुप्ता, राम लखन चौहान, प्रदीप अवस्थी, नेहा अवस्थी, राम सावले रावत प्रियांशु मौर्या, अरविन्द मौर्या, पिपरौली प्रधान रहमत अली, जगसेंडा प्रधान सिराजूदीन, सुनील बंसल, प्रदीप वर्मा, दिनेश वर्मा, गिरीश वर्मा, धर्मेंद्र सिद्धार्थ, राम कुमार मिश्रा,विसम्भर यादव, संतोष वर्मा, मोनिका वर्मा, पूनम वर्मा, अर्चना वर्मा, प्रियांशी रावत, अंशिका यादव, ज्योति वर्मा, काजल वर्मा, राम अधार प्रजापति, ख़ुशी राम प्रजापति, जगदीश रावत, रमेश गौतम, संतोष रावत, शारदा प्रसाद यादव मोo रईस डॉ दिलीप वर्मा, डॉ राजेश यादव, डॉ ब्रिज किशोर शर्मा, कुर्मी सभा कि राज किशोर वर्मा व भा कि यू अवध के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।