Search
Close this search box.

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान समारोह का आयोजन

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन

Share this post

लखनऊ । बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान समारोह 2024- वीर तुम बढ़े चलो जिसमें 70 महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों को और 150 समाज सेवी एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की आयोजक बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा एवं महासचिव ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे श्री आर एन सिंह (आई.पी.इस. पुलिस आयुक्त उत्तरी), श्रीमती मनीषा सिंह (ए. डी. सी. पी. मध्य, पी.पी.एस), श्री योगेश शुक्ला (विधायक बक्शी का तालाब), श्री ओ पी श्रीवास्तव (विधायक लखनऊ पूर्वी), श्री आनंद द्विवेदी (अध्यक्ष भाजपा लखनऊ महानगर) एवं श्री संतोष श्रीवास्तव (डायरेक्टर नीलांश ग्रुप, युवा भाजपा नेता)

तथा अब्दुल वहीद,महामंत्री पत्रकार एसोसिएशन जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पुलिसकर्मियों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद किया और सभी को यह संदेश दिया कि हमारी चैन की नींद के पीछे पुलिसकर्मियों की दिन रात मिलने वाली सुरक्षा है।

सभी मुख्य अतिथियों को डॉ रूबी राज सिन्हा एवं ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा द्वारा अंगवस्त्र, मोमेंटो, ट्रॉफी और चांदी के लक्ष्मी गणेश देकर सम्मानित किया गया।

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन

साथ ही, कार्यक्रम में श्रीमती राजकुमारी मौर्य (पार्षद जानकीपुरम द्वितीय लखनऊ भाजपा), मोहम्मद अली साहिल (पूर्व पुलिस अधिकारी, राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित), डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा अटल (अधिवक्ता अवध बार एसोसिएशन उच्च न्यायालय), श्री कुलदीप सिंह (सीनियर पुलिस ऑफिसर राज भवन), श्री अभिषेक गुप्ता (महामंत्री लखनऊ महानगर भाजपा युवा मोर्चा), श्री अजय त्रिपाठी मुन्ना (प्रदेश अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल), उप निरीक्षक भूप सिंह यादव (लखनऊ यातायात जन जागरूकता के महानायक), श्री अब्दुल वाहिद (महामंत्री उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन), श्री परवेज अख्तर (ब्यूरो चीफ अप पुलिस मॉनिटर), श्री नवल किशोर (संपादक नवल टाइम समाचार पत्र), श्री अरशद मुर्तजा वारसी (अध्यक्ष/संरक्षक काशन ए वारिस) और मोहम्मद इमरान (महासचिव काशान ए वारिस) विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित रहे जिन्हें डॉ रूबी एवं ई प्रशांत प्रवीण द्वारा द्वारा अंगवस्त्र, मोमेंटो और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन एंजेल प्रवीण ने किया व कुशल संयोजन आशुतोष और रिची ने किया।कार्यक्रम में रागिनी पूजा जायसवाल, मयंक दिवाकर, विक्रम कश्यप, बीना गुप्ता, मंजू आनंद, दिव्या आनंद, प्रिया मिश्रा, हेमलता त्रिपाठी, दिव्या गांधी, मिट्ठू रॉय, योगेश विमल, सविता साहू, नितिन तिवारी, सनी साहू, अर्जुन भैरव, राशेल, जयंती शुक्ला, सोनी वर्मा, ज्योति मेहरोत्रा, सुनिधि मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव, अंजुल पाठक, एन अलम, शालिनी तिवारी, अभय तिवारी, मोहित शर्मा, असीम मार्शल, प्रभा सिंह, आज़ाद हाफ़िज़, शकील अहमद, अख्तर अंसारी, ज़ुबैर अहमद, इमदाद इमाम, राशेल नांबियार, आफाक अहमद राइन, अनीता वर्मा, ज्योति किरण, शरद मेहरोत्रा, प्रदीप कुमार, अरुणा, वंदना साहू, संध्या रावत, आरिफ़ मुकीम व अन्य को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]