कुशीनगर । भाजपा द्वारा पूरे देश मे आयोजित तिंरगा यात्रा की कड़ी में पडरौना दौरे पर आए सूबे के नगरविकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा संचालित महन्थ अवेद्यनाथ जी महाराज पुस्तकालय का निरीक्षण किया
इस दौरान पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल ने सभी विद्यार्थियों से परिचय कराते हुए पुस्तकालय में दी जा रही सुविधाओं से उन्हें अवगत कराया मीडिया द्वारा बातचीत के क्रम में मंत्री नगरविकास श्री शर्मा ने बताया कि पूर्वांचल की छोटी सी जगह में इतनी उन्नत लाइब्रेरी की उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी
उन्होंने बताया कि सुदूर क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को शिक्षा की क्रांति से जोड़कर मुख्यधारा में लाने का प्रयास नगरपालिका पडरौना द्वारा एक क्रांतिकारी परिवर्तन है।
अपने गृह जनपद मऊ में भी ऐसी ही लाइब्रेरी खुलवाने की बात उन्होंने मीडिया के सामने रखी नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया
कि कोरोना काल के बाद धनाभाव में जब बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे थे तब नपा बोर्ड ने 20 वर्ष से बंद पड़ी लाइब्रेरी का पुनरुद्धार कर उसे एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया जानकारी के क्रम में उन्होंने बताया
कि छात्र और छात्राओं के लिए अलग अलग कमरों में वातानुकूलित माहौल, हाईस्पीड इंटरनेट, स्वच्छ माहौल, शीतल पेयजल और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं और सामान्य शिक्षा से जुड़ी पुस्तकों से युक्त पुस्तकालय में प्रतिदिन 200 से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं,
ज्ञात हो कि यहां पढ़ने वाले दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों का चयन भी किसी न किसी सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं में हो चुका है।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल,ईओ संतराम सरोज सभासद गण अनिल जायसवाल रामाश्रय गौतम प्रमोद श्रीवास्तव छोटेलाल संजय चौधरी पीयूष सिंह संतोष गुप्ता विपिन सिंह कयामुद्दीन सोनु कुशवाहा लाइब्रेरी संचालक मुकेश पासवान, निशा गुप्ता, निशा कुशवाहा, अभय मारोदिया, ब्रजेश शर्मा नीरज मिश्र, दिव्यांश शर्मा, अमन मोदनवाल, आलोक विश्वकर्मा राजेश जायसवाल सन्तोष चौहान कुंदन सिंह, आकाश वर्मा, मानस मिश्र, गौतम गुप्ता, मृत्युंजय दीक्षित, सहित अन्य नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।