Search
Close this search box.

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

District Magistrate Hamirpur

Share this post

हमीरपुर । स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश ” जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी लाने और योजनाओं का लाभ समय पर लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए और छूटे हुए बच्चों को एक सप्ताह के भीतर शामिल किया जाए।

वर्तमान में 95 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और अभियान शत प्रतिशत लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं में देरी को सख्ती से रोका जाए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से मिले। मातृ वंदना योजना पोर्टल पर लाभार्थियों का डेटा नियमित रूप से फीड किया जाए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।

टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारू बनाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार करने और आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां नियमित रूप से दी जाएं ताकि एनीमिया जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, और टीवी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने इन अभियानों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का ट्रैकिंग डेटा पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए। बैठक में मौजूद अधिकारियों को मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं देने और स्वास्थ्य योजनाओं में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

लाभार्थियों के भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई।

District Magistrate Hamirpur

बैठक में सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व, सीएमओ डॉ. गीतम सिंह, डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]