हमीरपुर । जिलाधिकारी ने विद्युत पीड़ितों को दिलाई त्वरित सहायता” जनपद में विभिन्न घटनाओं से प्रभावित व्यक्तियों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीना सक्रियता से प्रयासरत हैं।
इसी क्रम में, जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान विद्युत दुर्घटनाओं से जुड़े दो पुराने लंबित मामलों का निस्तारण किया और पीड़ितों को आर्थिक लाभ प्रदान किया ।
मार्च 2022 में हुई एक विद्युत दुर्घटना में अरहर की फसल नष्ट हो जाने के मामले में, अकोना राठ के किसान रामसनेही मिश्रा को 16,000 रुपये की मुआवजा राशि उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी गई।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने उन्हें स्वीकृति पत्र सौंपा। वहीं, फरवरी 2023 में कैमोखर सरीला के निवासी बृजेश कुमार की विद्युत तार गिरने से हुई मृत्यु के मामले में उनके पिता जागेश्वर को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। यह राशि भी उनके खाते में अंतरित कर दी गई है ।
इन अवसरों पर जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को ठंड से बचाव हेतु कंबल भी वितरित किए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार की आपदा या दुर्घटना के पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में कोई देरी नहीं होनी चाहिए और हर प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाना चाहिए ।
जिलाधिकारी की इस पहल से पीड़ित परिवारों को राहत मिली है और प्रशासन की संवेदनशीलता का परिचय भी मिला है। उनके इस प्रयास की जनपद में सराहना की जा रही है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।