कुशीनगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की appearance में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0 से प्रतिभाग कर रहे सहायक अभियन्ता को निर्देषित की एन0एच0 के किनारे तमकुही, हाटा एवं अन्य स्थानों पर पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण आम जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है।
अतः ई0ओ0 तमकुही, हाटा एवं अन्य स्थान के ई0ओ0 से सम्पर्क कर एन0एच0 के किनारे लगे पानी को निकासी हेतु तत्काल समाधान एवं कार्ययोजना बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
सहायक अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 एवं एन0एच0आई0 द्वारा पिछली बैठक में दिये गये निर्देष के क्रम में एन0एच0 पर कट का स्थान परिवर्तन करने कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। यातायात निरीक्षक द्वारा पिछली माह हुई दुर्घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त विभागों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किये जाने तथा समस्त स्टेक होल्डर को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित अपने विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का समय अन्तर्गत निस्तारण किये जाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवष्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देष दिये गये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अनफिट स्कूल वाहनों का संचालन कदापि न किये जाए तथा अनफिट स्कूल वाहनों के प्रति पुलिस विभाग एव परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक में सी0ओ0 ट्रेफिक, यात्रीकर/मालकर अधिकरी कुषीनगर, सहायक अभियन्ता पी.डब्लू.डी, सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक), षिक्षा विभाग एवं परिवहन निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं एन0एच0ए0आई0 जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य एवं ई0ओ0 पड़रौना, विभिन्न विभागो के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




