हरदोई : दहेज उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है, जिसमें ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेज में मांगी मोटरसाइकिल और नकद रकम :-
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी रामचंद्र तिवारी ने अपनी बेटी शीला की शादी दो साल पहले गांव के ही पुनीत पांडेय के साथ की थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए शीला को प्रताड़ित करने लगे। ससुराल पक्ष ने दहेज में एक मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये नकद की मांग की। रामचंद्र ने बताया कि मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने शीला के साथ मारपीट की। 15 दिसंबर 2024 को आरोपियों ने कथित तौर पर शीला को बुरी तरह पीटने के बाद घर से बाहर निकाल दिया।
मारपीट की शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा :-
पीड़िता शीला ने बेनीगंज थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पति पुनीत पांडेय, ससुर रामनरेश पांडेय, देवर रोहित पांडेय और ननद निधि पांडेय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई :-
पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि दहेज उत्पीड़न से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दहेज उत्पीड़न :-
जैसे मामलों की बढ़ती घटनाएं समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं। इससे न केवल महिलाओं के अधिकारों का हनन होता है,
बल्कि यह सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर करता है। पुलिस और समाज को इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।