खड्डा कुशीनगर : खड्डा विकास खंड के ग्राम बहोर छपरा में बिजली व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। गांव में कई स्थानों पर बिजली के तार रस्सी के सहारे लटके हुए हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से विद्युत पोल टूटे पड़े हैं और अस्थायी जुगाड़ से बिजली आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बरसात के समय इन तारों में शॉर्ट सर्किट और करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे लोगों की जान जोखिम में रहती है। गांव के लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन से मांग की है

कि बहोर छपरा में जल्द से जल्द पक्के पोल और सुरक्षित तारों की व्यवस्था कराई जाए, ताकि लोगों को सुचारु व सुरक्षित बिजली आपूर्ति मिल सके। प्रधान संघ के अध्यक्ष संग्राम यादव ने बताया कि इस मामले की शिकायत एसडीओ से दर्ज कराई गई है, और अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




