कन्नौज : अवैध गोश्त के साथ छोटा हाथी समेत चार गिरफ्तार मामला सौरिख कन्नौज क्षेत्र के मलिकपुर गांव के पास मंगलवार को छोटा हाथी में गोश्त के साथ गौ तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया है।
खड़िनी चौकी क्षेत्र के मलिकपुर गांव के पास बुधवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा उप निरीक्षक उमेश चंद्र ने तिर्वा कोतवाली के सतौरा गांव निवासी आरिफ पुत्र जफरुद्दीन उर्फ जफर, इरफान पुत्र कईम, जीशान पुत्र एजाद,
बबलू पुत्र मेहंदी हसन को छोटा हाथी में अबैध गोवंश के मांस के साथ पकड़ लिया और मांस को जमीन में गड्ढा खोदकर विसर्जन कर दिया . पकड़े गए अभियुक्तों पर भारतीय वन्य जीवन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया गया है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।