लखनऊ : तलाश साहिल की ग़ज़ल संग्रह का भव्य विमोचन सम्पन्न 02 दिसंबर की शाम लखनऊ के गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायर और पूर्व पुलिस अधिकारी मोहम्मद अली साहिल के तीसरे ग़ज़ल संग्रह “तलाश साहिल की” का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
साहिल का यह तीसरा ग़ज़ल संग्रह प्रतिष्ठित वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। इससे पहले उनके दो ग़ज़ल संग्रह “पहला कदम” और “किरदार” को भी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
दोनों का विमोचन क्रमशः 2012 और 2015 में भारतेन्दु नाट्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी में हुआ था। साहिल की छह ग़ज़लों का वीडियो एल्बम “तेरी सूरत” 2018 में टी-सीरीज के माध्यम से जारी किया गया था, जिसे यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। उनकी शायरी और व्यक्तित्व ने सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।
मोहम्मद अली साहिल ने 1990 में पुलिस सेवा शुरू की और 31 अगस्त 2024 को निरीक्षक गोपनीय के पद से बेदाग छवि के साथ सेवानिवृत्त हुए।
उन्हें इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया। उनकी साहित्यिक और प्रशासनिक उपलब्धियां उनके व्यक्तित्व की गहराई को दर्शाती हैं।
वह भारतीय फिल्म राइटर्स एसोसिएशन और आईपीआरएस के सदस्य हैं और उनकी शायरी देश-विदेश में गूंज चुकी है। कतर और सऊदी अरब के मंचों पर भी उन्होंने अपने कलाम से लोगों का दिल जीता है।
ग़ज़ल संग्रह के विमोचन के अवसर पर ग़ज़ल संध्या का आयोजन भी हुआ, जहां कमाल खान, प्रदीप अली, मिथिलेश लखनवी और आकांक्षा जैसे कलाकारों ने उनकी ग़ज़लों को अपनी आवाज़ दी। इस सांगीतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हरि ओम और डॉ. अनीस अंसारी जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हुए। पूर्व डीजीपी विजय कुमार और अंतरराष्ट्रीय शायर इंजीनियर यासिफ फारूकी जैसे दिग्गजों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान की। शहर काजी मौलाना खालिद रशीद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस आयोजन में कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार, फिल्म निर्देशक, और शहर के विशिष्ट जन उपस्थित रहे। फ्रेंड्स संस्था के अध्यक्ष वामिक खान द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई प्रमुख संपादक और संवाददाता भी मौजूद थे।
समारोह में शामिल शायरी प्रेमियों और विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे साहित्य और संगीत का अद्भुत संगम बताया।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।