Search
Close this search box.

Homeopathic Charitable Clinic का उद्घाटन, गरीबों के इलाज में नई उम्मीद

एक कदम फाउंडेशन

Share this post

लखनऊ : Homeopathic Charitable Clinic का उद्घाटन लखनऊ के भदेवां क्षेत्र में इमामे ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की सरपरस्ती में किया गया। इस क्लिनिक के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को सस्ती दरों पर इलाज की सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी और डॉक्टरों ने होम्योपैथिक क्लिनिक के उद्घाटन को गरीब मरीजों के लिए एक अहम कदम बताया।

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को मुफ्त होम्योपैथिक दवाएं वितरित की गईं। साथ ही, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को भारत सरकार के आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।

गरीबों के इलाज के लिए अनूठा प्रयास :-

कार्यक्रम का आयोजन उम्मीद एक कदम फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ। इस पहल की संकल्पना वरिष्ठ समाजसेवी एनउद्दीन अहमद द्वारा की गई, जबकि संयोजन संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष उबैद अली के नेतृत्व में किया गया।

उद्घाटन समारोह में श्रीमती फराह रिजवी, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वहीद, साहित्यकार मंगेशलता श्रीवास्तव लताश्री और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, “इबादत दो तरह की होती है – एक, ईश्वर की पूजा और दूसरा, इंसानों की मदद करना।

गरीबों की मदद करके उनकी तकलीफों को दूर करना भी एक बड़ी इबादत है। होम्योपैथिक चैरिटेबल क्लिनिक इस दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा इलाज की सुविधा :-

इस होम्योपैथिक क्लिनिक में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आसिफ लोहानी और डॉ. सलमान अहमद ने मरीजों का इलाज किया।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों मरीजों ने मात्र 10 रुपये में जटिल से जटिल रोगों का इलाज करवाया। इसके अलावा, कई कंपनियों के सहयोग से मुफ्त होम्योपैथिक दवाएं वितरित की गईं।

डॉ. आसिफ लोहानी ने कहा, “होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति कई जटिल रोगों का समाधान बिना किसी साइड इफेक्ट के करती है।

आयुष्मान कार्ड का वितरण :-

कार्यक्रम में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भारत सरकार के आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। ये कार्ड मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के करकमलों द्वारा प्रदान किए गए। इन कार्डों के माध्यम से बुजुर्ग मरीजों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में मिल सकेगा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष उबैद अली ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि गरीब और जरूरतमंद लोग बिना किसी भेदभाव के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। समाज के पिछड़े वर्ग तक शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतें पूरी करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।

सामाजिक कार्यों में भागीदारी का आह्वान :-

फराह रिजवी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल समाज के गरीब तबके के लिए उम्मीद की किरण बनती हैं।

एक कदम फाउंडेशन

उन्होंने खासतौर से महिलाओं की जरूरतों पर ध्यान देने की बात कही। वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वहीद ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोग अक्सर अपनी खुद्दारी के कारण अपनी समस्याएं व्यक्त नहीं कर पाते। ऐसे में ये संस्थाएं उन्हें राहत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ समाजसेवी एनउद्दीन अहमद ने आए हुए मेहमानों, डॉक्टरों और स्थानीय नागरिकों का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक चैरिटेबल क्लिनिक का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]