Search
Close this search box.

भारत करेगा वैश्विक सहकारिता सम्मेलन-2024 की मेजबानी

Share this post

रांची । भारत करेगा वैश्विक सहकारिता सम्मेलन-2024 की मेजबानी,  इफको की पहल पर पहली बार आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारिता सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा।

गौरतलब है कि आईसीए निदेशक मंडल की गत 28 जून 2023 को ब्रुसेल्स में आयोजित बैठक के दौरान इफको ने आईसीए महासभा और वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी भारत में करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे निदेशक मंडल के सदस्यों ने मंजूर कर लिया।

इसके पश्चात संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत में वैश्विक सहकारिता सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का आधिकारिक शुभारंभ भी होगा।

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि 25 नवंबर को सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री से सम्मेलन के उद्घाटन का अनुरोध किया गया है।

इस संबंध में आईसीए के महानिदेशक जेरोन डगलस ने प्रेस/मीडिया को सूचित किया है कि 25 से 30 नवंबर 2024 तक भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम का विषय ‘सहकारिता : सबकी समृद्धि का द्वार’ होगा। इस के अलावा सहकारिता से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।   

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र आर्थिक परिषद के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के अध्यक्ष, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि, आईसीए के सदस्य, भारतीय सहकारिता आंदोलन से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों तथा एक सौ से अधिक देशों के प्रतिनिधि के रूप में लगभग 1500 विशिष्ट अतिथियों के भाग लेने की उम्मीद है।

*डॉ.आशीष कुमार भुटानी, सचिव, सहकारिता मंत्रालय ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय के गठन के पश्चात अमित शाह के नेतृत्व में सहकारी आंदोलन के सशक्तिकरण हेतु 54 नई पहल शुरू की गई है जो भारतीय सहकारी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]