जौनपुर : उदयन एकेडमी पुराना चौक शाहगंज में केजी क्लास का क्लास प्रेजेंटेशन और नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक राकेश जायसवाल और निदेशक संगीता जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका नीलम शाह मौजूद रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जेसी के रवि जायसवाल, विनायक अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, और क्षेत्रीय सभासद अर्पित जायसवाल शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना सिंह ने अत्यंत आकर्षक तरीके से किया। इस आयोजन को सफल बनाने में को-ऑर्डिनेटर मनीषा दुबे और सागर श्रीवास्तव ने अपना अहम योगदान दिया।
बच्चों ने “लाल टमाटर,” “उंगली थाम के चलना,” “माता-पिता गीत,” “ओ माय फ्रेंड गणेशा,” और “यशु” जैसे गीत और नाटक प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत “मोबाइल सॉन्ग” की खास तौर पर जेसी के रवि जायसवाल ने सराहना की। अर्पित जायसवाल और आशीष अग्रहरि ने बच्चों और शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि नीलम शाह ने बच्चों की प्रतिभा को प्रेरणादायक बताते हुए विद्यालय की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
शशि कला, ज्योति अग्रहरि, निवेदिता, चांदनी मिश्रा, ममता यादव, केशभान शुक्ला, फरमान सर, विष्णु सर, खुशबू यादव, संगम और अन्य सभी शिक्षकों ने इसे बेहतरीन बनाने में पूरी मेहनत की।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक राकेश जायसवाल और निदेशक संगीता जायसवाल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उदयन एकेडमी ने इस आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।
![theswordofindia](https://secure.gravatar.com/avatar/89abce221e7c529e16de8163cae3b287?s=96&r=g&d=https://theswordofindia.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।