Search
Close this search box.

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके जीवन को सुरक्षित राखे

Share this post

बाराबंकी । सड़क सुरक्षा : फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 तक मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वयंसेवी छात्र/छात्राओं सहित महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सीमा सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं से आह्वान किया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। अपितु परिवहन मार्गों पर आवागमन कर रहे आम जनमानस को भी सुरक्षित रखा जा सकता।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया और अपने उद्बोधन में बताया गया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा उत्तर प्रदेश शासन की प्रथम प्राथमिकता का कार्यकम है।

सड़क सुरक्षा

जिसे राष्ट्रीय सेवा योजना वांछित उदृश्यों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति तक आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील करने के लिए कृतसंकल्पित है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ० योगेन्द्र कुमार डॉ० दाऊद अहमद, डॉ० लक्ष्मी देवी, डॉ० विशाल वर्मा, डॉ० अंजली सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और स्वयंसेवियों का उत्साहवर्द्धन किया।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]