लखनऊ : bbd university के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज ने “लुमिनरी कॉन्क्लेव-2024: द फ्यूचर ऑफ ओसीआर (ऑनलाइन कॉन्फ्लिक्ट रिजॉल्यूशन) एंड मीडिएशन” का आयोजन भव्य रूप से डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ऑडिटोरियम में किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ जस्टिस सुभाष विद्यार्थी, जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ, और जस्टिस अशोक कुमार जैन, जज, राजस्थान हाईकोर्ट, द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता, प्रेसिडेंट विराज सागर दास, और वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती देवांशी दास विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
अन्य विशिष्ट अतिथियों में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट अरुणेश्वर गुप्ता, हाईकोर्ट लखनऊ के निर्मल सेठ, कॉमनवेल्थ लॉयर्स एसोसिएशन के लाइफ प्रेसिडेंट संथान कृष्णन, राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रह्लाद शर्मा, और अवध बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनोज कुमार द्विवेदी समेत कई गणमान्य हस्तियां शामिल थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर आधारित नृत्य से हुई, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक और उत्साहपूर्ण बना दिया। इस दौरान अतिथियों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सीनियर एडवोकेट अरुणेश्वर गुप्ता ने ऑनलाइन कॉन्फ्लिक्ट रिजॉल्यूशन और मध्यस्थता की जटिलताओं और उपयोगिता पर रोशनी डाली। आर. संथानम ने मध्यस्थता के भविष्य और इसकी बढ़ती भूमिका पर विचार साझा किए।
जस्टिस अशोक कुमार जैन ने विवाद समाधान के कानूनी और संरचनात्मक पहलुओं पर अपने अनुभव साझा किए और सुलह के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इसे एक प्रभावी तंत्र के रूप में उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया।
वहीं, मुख्य अतिथि जस्टिस सुभाष विद्यार्थी ने मध्यस्थता की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देते हुए इसे विवादों के निपटारे में प्रभावी संवाद का माध्यम बताया।
इस सम्मेलन में टीम के समर्पण की प्रशंसा की गई और इसे छात्रों और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बताया गया।
कार्यक्रम के समापन पर बीबीडीयू के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. एस.सी. शर्मा ने सभी अतिथियों, डीन, फैकल्टी, और छात्रों का धन्यवाद करते हुए उनके योगदान की सराहना की।
इस आयोजन ने विवाद समाधान के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के साथ ही कानूनी शिक्षा के महत्व को और मजबूत किया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।