यूसुफ मोईन
लखनऊ : नारायणा ग्रुप “ शिक्षा क्षेत्र में देशभर में अपनी मजबूत पहचान बना चुका *नारायणा ग्रुप* अब लखनऊ में भी छात्रों के भविष्य को नई दिशा देने को तैयार है।
सोमवार को गोमती नगर स्थित विराज खंड (सीपी-4, हनिमन चौराहा के पास) में नारायणा ग्रुप ने अपने नवीन और अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया।
यह संस्थान IIT-JEE, NEET, फाउंडेशन और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है।
उद्घाटन समारोह में शिक्षा क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों और बड़ी संख्या में अभिभावकों व छात्रों की भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और फीता काटकर हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पी. शरणी (डायरेक्टर, नारायणा ग्रुप)* सहित डॉ. पी. प्रमिला (अकादमिक डायरेक्टर), श्याम भूषण (नेशनल अकादमिक हेड) और राकेश यादव (वाइस प्रेसिडेंट) जैसे प्रमुख लोग शामिल हुए।
मुख्य अतिथि पी. शरणी ने कहा, “नारायणा ग्रुप शिक्षा में गुणवत्ता और समर्पण का प्रतीक है। लखनऊ जैसे शैक्षणिक नगर में यह नया सेंटर छात्रों के सपनों को नई उड़ान देगा।
डॉ. पी. प्रमिला ने बताया कि “यह संस्थान केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि छात्रों की पूरी शैक्षणिक यात्रा में उनका मार्गदर्शन करेगा।
डिजिटल लर्निंग, पर्सनल मेंटरशिप और मानसिक प्रेरणा जैसे तत्वों से यह सेंटर छात्रों को परीक्षा और जीवन – दोनों में सफल बनाएगा।”
नेशनल अकादमिक हेड श्याम भूषण ने नारायणा ग्रुप की हालिया उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि *NEET 2025 में दो छात्रों ने टॉप 10 में स्थान पाया और 1200 से अधिक छात्रों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया।
वहीं, JEE Advanced 2025 में 5 छात्रों ने टॉप 10 में स्थान पाया और 5000 से अधिक छात्रों ने सफलता अर्जित की, जिनमें से 50+ छात्रों ने IIT Bombay और Delhi में दाखिला पाया।वाइस प्रेसिडेंट राकेश यादव ने कहा, “हम उत्तर भारत में पहली बार दक्षिण भारत की CO बैच जैसी उच्च शिक्षा प्रणाली लाए हैं।
लखनऊ सेंटर पर हम छात्रों को न केवल उत्कृष्ट शिक्षण, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास भी प्रदान करेंगे।” कार्यक्रम में नारायणा ग्रुप की डिजिटल शिक्षण प्रणाली, कोर्स स्ट्रक्चर, परीक्षा रणनीति और शिक्षक-छात्र अनुपात जैसी बातों की विस्तृत जानकारी दी गई। एक विशेष संवाद सत्र भी आयोजित किया गया,
जिसमें अभिभावकों और छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। गौरतलब है कि नारायणा ग्रुप पिछले 46 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत है और इसकी 800+ शाखाओं में देशभर के 6.5 लाख से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
लखनऊ में नया सेंटर इस बात का प्रमाण है कि ग्रुप अब उत्तर भारत में भी अपनी उपस्थिति को मजबूती से स्थापित कर रहा है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।