लखनऊ : रेलवे “ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव (पूर्व सभासद, नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर एवं अधिवक्ता वन विभाग सोहेलवा वन जीव प्रभाग, बलरामपुर) द्वारा रेलवे विभाग से गाड़ी नंबर 15081 और 15082 में एसी चेयरकार और डिब्बों की संख्या बढ़ाने हेतु भेजा गया अनुरोध आवेदन पत्र सुनवाई के बाद 18 मार्च 2025 से प्रभावी कर दिया गया है ।
रेलवे प्रशासन द्वारा इस प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए दोनों रेलगाड़ियों में एसी कोच एवं अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का आदेश दिया गया है।
इस निर्णय से गोरखपुर से गोमतीनगर तक यात्रा करने वाले सभी यात्रीगण को बड़ी राहत मिलेगी, और उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी ।
अजय कुमार श्रीवास्तव के इस प्रयास की सराहना करते हुए कई यात्रियों ने फोन के माध्यम से धन्यवाद व्यक्त किया है और इस फैसले को स्वागत योग्य कदम बताया है ।
इस निर्णय से न केवल यात्रियों की यात्रा सुविधाओं में वृद्धि होगी, बल्कि यह गोरखपुर-गोमतीनगर रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।