नितिन सिंह
कानपुर । 2025 महाकुंभ मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस भव्य आयोजन को सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1800-4199-139 और एक बहुभाषी ऐप लॉन्च किया है।
डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्व—13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
इन्हें ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ठहरने, खानपान और टिकट व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं।
एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि टोल-फ्री नंबर और ऐप के जरिए यात्री ट्रेनों के समय, टिकट काउंटर, स्टेशन सुविधाओं और आश्रय स्थलों की जानकारी हिंदी, अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं।
इस पहल की श्रद्धालु और यात्री सराहना कर रहे हैं। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बुद्ध पाल सिंह ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी जवान पूरी तरह तैयार हैं।
प्लेटफार्मों पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ट्रेन और स्टेशन पर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने कहा कि आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमें अपराधियों पर शिकंजा कस रही हैं।
समय-समय पर चलाए जा रहे अभियानों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। रेलवे प्रशासन की यह तैयारी सुनिश्चित करेगी कि 2025 महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे आस्था के इस पर्व को सुखद अनुभव बना सकें।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।