Search
Close this search box.

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की Review बैठक

Women Welfare Department

Share this post

कुशीनगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में में उ०प्र० रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत  जिला स्टेयरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में पाक्सो एक्ट के कुल 05 मामले समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसमें समिति द्वारा पाक्सो एक्ट के कुल 02 मामले में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है

तथा पाक्सो एक्ट के कुल 03 मामलो को शासनादेश में निर्धारित मानको के अनुपालन में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु अपात्र पाया गया तथा 06 मामलो में एफ०एस०एल० प्राप्त नहीं होने के कारण सम्बन्धित को एफ०एस०एल० रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये गये है।

समिति द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि पाक्सो एक्ट के मामलो में पीड़िताओं को मेडिकल जांच में सहयोग करें, ताकि उनकी वास्तविक स्थिति को देखते हुए पीड़िता को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सके।

उक्त के क्रम में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल संरक्षण इकाई, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पान्सरशिप योजना, वन स्टाप सेंटर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं पर चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को शासन द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।

Women Welfare Department

समिति की बैठक में डीप्टी सी०एम०ओ०, वरिष्ठ कोषाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला प्रवेशन अधिकारी ध्रुव चन्द्र त्रिपाठी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, प्रभारी इस्पेक्टर रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाईन, हब फॉर इम्पावरमेन्ट वूमेन, राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई, संरक्षण अधिकारी आदि बोर्ड के सदस्य सचिव/नोडल अधिकारी, सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]