हरदोई : पिहानी कस्बे में बुधवार को दंगा नियंत्रण की एक विशेष रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने बलवाइयों और अराजकतत्वों से निपटने के लिए अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया।
इस रिहर्सल का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी दीक्षा जोशी और सीओ हरियावा संतोष सिंह ने किया ।
पिहानी कोतवाली के मैदान में आयोजित इस अभ्यास में पुलिस बल को अश्रु गैस, स्टन ग्रेनेड, रबर बुलेट, मिर्ची बम और एंटी राइट गन जैसे दंगा नियंत्रण उपकरणों का उपयोग कर बलवाइयों और पत्थरबाजों से निपटने के लिए अभ्यास कराया गया।
अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को पत्थरबाजों के हमलों से बचने के लिए कैनशील्ड और हेलमेट का सही तरीके से इस्तेमाल करने की सलाह दी। इसके अलावा, दंगे के दौरान पुलिस की कार्रवाई को अलग-अलग टीमों द्वारा प्रदर्शित किया गया ।
इस रिहर्सल के दौरान कस्बे के एक दर्जन से अधिक प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर दौड़ते हुए नजर आए। अचानक पुलिस की भारी संख्या देखकर स्थानीय लोग आश्चर्यचकित हो गए।
हालांकि, बाद में यह जानकारी मिली कि यह केवल एक अभ्यास था, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली । रिहर्सल के दौरान पुलिसकर्मियों को बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, एलबो गार्ड और बॉडी प्रोटेक्टर जैसी सुरक्षा सामग्री से लैस किया गया था।
पुलिसकर्मियों को कस्बे के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे जामा मस्जिद, पुरानी पुलिस चौकी, गोपामऊ चुंगी, बस स्टैंड, बंदर पार्क, और मीर सराय जैसे स्थानों पर तेजी से पहुंचने के लिए दौड़ने की ट्रेनिंग दी गई।
उन्हें आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए भी गंभीर अभ्यास कराया गया । मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि इस रिहर्सल के दौरान शहर के संवेदनशील और अति-संवेदनशील आठ प्रमुख प्वाइंट्स पर पुलिस तैनात की गई थी।
इसमें सीओ, पांच प्रभारी निरीक्षक, 13 उपनिरीक्षक, 19 हेड कांस्टेबल और 60 सिपाही शामिल थे। रिहर्सल में यह सुनिश्चित किया गया कि कस्बे की फोर्स को 15 मिनट में और देहात की फोर्स को 30 से 45 मिनट के भीतर तय बिंदुओं पर पहुंचने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। इस रिहर्सल का उद्देश्य पुलिस को दंगे जैसी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था, जिससे भविष्य में किसी भी संकट से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।