हमीरपुर । कड़ाके की ठंड के बीच बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में विश्वविद्यालय के उड़ाकादल ने आकस्मिक निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह निरीक्षण ऊं हरिहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया, जहां तीन पालियों में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। पहले दिन की प्रथम पाली में बीएससी/बीए पंचम सेमेस्टर के जन्तु विज्ञान और माइनर विषय, द्वितीय पाली में बीएससी तृतीय सेमेस्टर के जन्तु विज्ञान, तथा तृतीय पाली में रसायन विज्ञान और हिन्दी साहित्य विषय की परीक्षाएं आयोजित की गईं। द्वितीय पाली में बीएससी की 11 छात्राएं अनुपस्थित रहीं।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के निरीक्षण दल के संयोजक डॉ. भुवनेश्वर की अगुवाई में तीन सदस्यीय उड़ाकादल ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि केंद्र में परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही थी। किसी भी परीक्षार्थी को अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए नहीं पाया गया।निरीक्षण के दौरान केंद्र के सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्यरत मिले, जिससे केंद्र की निगरानी सुनिश्चित हो रही थी।
केंद्राध्यक्ष डॉ. स्वामी प्रसाद ने बताया कि उड़ाकादल के निरीक्षण से केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। उड़ाकादल का यह निरीक्षण यह सुनिश्चित करता है
कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित हो रही हैं। शांतिपूर्ण और व्यवस्थित परीक्षाओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी संतोष प्रदान किया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।