Search
Close this search box.

नहर ने ढ़ाई किसानों पर कहर, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

ahmadpur news , the sword of india

Share this post

अहमदपुर । नहर ने ढ़ाई किसानों पर कहर, बाराबंकी जिले के बनीकोडर ब्लॉक के छंदवल ग्राम पंचायत में अम्बौर-छंदवल माइनर किसानों के लिए अभिशाप बन गई है।

सिंचाई विभाग की लापरवाही से माइनर बार-बार कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल डूब गई और घरों में पानी भर गया। इस आपदा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया ।

किसानों का आरोप है कि माइनरों की सफाई और रखरखाव में सिर्फ औपचारिकता की गई । शारदा सहायक नहर के तहत आने वाली अम्बौर-छंदवल माइनर की टेल तक सफाई नहीं होने के कारण पानी ओवरफ्लो हो गया।

इससे खेत जलमग्न हो गए और कई जगह घरों में पानी भर गया। किसानों को माइनर को बांधने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि स्थिति काबू में नहीं आ सकी ।

सूचना के बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे किसानों में गुस्सा भड़क उठा। जेई दीपक कुमार का कहना है

कि समस्या का स्थायी समाधान तब होगा जब किसानों से जमीन लेकर पानी की निकासी को नदी तक बढ़ाया जाएगा। तब तक पानी का बहाव नियंत्रित करना मुश्किल है।

नहर की पटरियों की मरम्मत और सफाई का काम जल्द शुरू किया जाएगा । गांव के किसान नवनीत चौधरी ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है।

किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है, और उन्हें मुआवजे की सख्त जरूरत है। सुरजवापुर क्षेत्र में भी सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई ।

ahmadpur news , the sword of india

किसानों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि नहर की सफाई की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि किसानों को इस संकट से उबरने में मदद मिल सके।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]