गुरसहायगंज : नगर के शहीद मार्ग पर चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य का आज अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा निरीक्षण क्या गया
साथ ही ठेकेदार को निर्देश देते हो क्या कहा की गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण किया जाए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित, एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक गुप्ता द्वारा नगर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान नगर की प्रमुख सड़क “शहीद मार्ग”, जिसका निर्माण कार्य हाल ही में प्रारंभ हुआ है, का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक गुप्ता ने मौके पर पहुँचकर निर्माणाधीन सीसी रोड की गुणवत्ता का परीक्षण करने के निर्देश दिए।
अभियंता को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त सीमेंट कंक्रीट (सीसी) की गुणवत्ता की पुष्टि हेतु सैंपल भरवाकर उसकी स्ट्रेंथ परीक्षण रिपोर्ट सरकारी प्रयोगशाला में भेजी जाए।
अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित द्वारा निर्देशित किया गया कि डाली गई सीसी की क्यूरिंग प्रक्रिया नियमित रूप से पानी डालकर की जाए, ताकि सड़क की मजबूती और स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सके।
सड़क पर क्यूरिंग हेतु पड़े बोरे को पर्याप्त नहीं मानते हुए इनकी संख्या बढ़ाए जाने हेतु निर्देश भी दिए गए। अध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहीद मार्ग को आवागमन हेतु तभी खोला जाए जब क्यूरिंग अवधि पूर्ण हो जाए।
इस अवसर पर अभियंता रविराज कौशल ने बताया कि सभी तकनीकी मानकों का पालन किया जा रहा है तथा शहीद मार्ग को जनसामान्य हेतु 15 नवम्बर 2025 से खोला जाएगा।

तब तक नागरिकों से अनुरोध है कि अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। नगर पालिका परिषद द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएँ ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके। निरीक्षण दौरान पालिका कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




