बाराबंकी नाइट क्रिकेट लीग का रोमांचक समापन! बालाजी क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ भव्य फाइनल मुकाबला।
बालाजी क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब
बाराबंकी: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित बाराबंकी नाइट क्रिकेट लीग का भव्य समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में बालाजी क्रिकेट क्लब ने बाराबंकी पुलिस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
बाराबंकी नाइट क्रिकेट लीग फाइनल मुकाबले का रोमांच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाराबंकी पुलिस की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सकी। बालाजी क्रिकेट क्लब की तरफ से मोंटी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट झटके।
जवाब में उतरी बालाजी क्रिकेट क्लब की टीम ने 15.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। अक्विब सबूर ने 39 रन की शानदार पारी खेली। बाराबंकी पुलिस की तरफ से राहुल सिंह ने 2 विकेट लिए।
पुरस्कार वितरण समारोह
समापन समारोह में बाराबंकी जिले के जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
- बेस्ट बैट्समैन: उमेर अख्तर (बालाजी क्रिकेट क्लब)
- बेस्ट बॉलर: राहुल सिंह (बाराबंकी पुलिस)
- मैन ऑफ द मैच: नजरुल हसन (बालाजी क्रिकेट क्लब)
जिलाधिकारी का संदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि बाराबंकी के खिलाड़ी देश-विदेश में अपना नाम रोशन करेंगे।
बाराबंकी क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन से बाराबंकी क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में बाराबंकी से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलेंगे।