Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

up police

Share this post

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस : प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा आज दिनांक 03.09.2024 को 35वीं वाहिनी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीडा संकुल में दिनांक 29.08.2024 से चल रही 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के समापन समारोह में विजेताओं को चल वैजयन्ती प्रदान किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उ०प्र० रहें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ०प्र० महोदय द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उ०प्र० द्वारा पुलिस महानिदेशक उ०प्र० को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में मेरठ जोन द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की महिला खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल बैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण 27 नये कीर्तिमान का स्थापित होना रहा जिसमें महिला वर्ग द्वारा 17 एवं पुरूष वर्ग द्वारा 10 कीर्तिमान स्थापित किये गये।

मेरठ जोन के सचिन यादव पुरुष वर्ग के सर्वोत्तम खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की प्रियंका शिकरवार ने सर्वोत्तम खिलाडी होने का गौरव प्राप्त किया।

up police

समापन समारोह के अवसर पर आशीष गुप्ता पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैनुएल, संजय सिंघल अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, सुजीत पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, प्रकाश डी० अपर पुलिस महानिदेशक जीआरपी,

वी०के० सिंह अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, आशुतोष कुमार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, किरीट राठोड़ आयोजन सचिव एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग / पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्यजोन एवं सचिव उ०प्र० पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड, अतुल शर्मा सह आयोजन सचिव / सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अजय कुमार सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ सहित पीएसी व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]