कन्नौज न्यूज़: ट्रेडिंग एप्प के माध्यम से ठगी का शिकार हुये पीड़ित ग्रामीण की 80 हजार रुपये की रकम साइवर क्राइम द्वारा वापस कराई गई। पीड़ित ने पुलिस की इस सफलता पर जिले के एसपी अमित कुमार आनंद और पुलिस का आभार जताया है।
बताते चलें कि, जिले के गुरसहायगंज कोतवाली के गांव रजलामऊ गांव निवासी बलबीर सिंह पुत्र स्व. रूपलाल यादव से अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा विगत दिन काल करके ट्रेडिंग में अपनी एप्लीकेशन के माध्यम से रुपये लगवाने का झांसा देकर एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कराकर फ्रॉडस्टर द्वारा अलग अलग खातों में फ्रॉड ट्रांजेक्शन करवा लिया गया था।
इस मामले में 80, हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया था।उपरोक्त मामले में पीड़ित ग्रामीण द्वारा कन्नौज थाना साइवर क्राइम में शिकायत की गई थी।
एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में एएसपी अजय कुमार,सी.ओ.कमलेश कुमार, के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुये संबंधित बैंक/इंटरमीडियरी से संपर्क स्थापित कर पीड़ित की फ्रॉड में गई धनराशि 80 हजार रुपये वापस करवाई।
बरामद हुई राशि को चेक के माध्यम पीड़ित को दी गई। अपनी ठगी की रकम वापस पाकर पीड़ित ने एसपी सहित कन्नौज पुलिस का आभार जताया है।