संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी । नहर से महिला के शव मिलना बनी पुलिस के लिए पहेली” जनपद बाराबंकी मे अज्ञात महिलाओ के मिलने वाले शवो का क्रम निरंतर जारी है
चार दिन पूर्व सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर मजरे दादरा के निकट नहर मे मिली अज्ञात महिला की शिनाख्त कर भी नही पायी थी कि उसी मिर्जापुर के निकट नहर मे फिर एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन कर रह गई महिलाओ के शव चुनौती बन रहे है।
बताते चले कि गत 20 मार्च को मसौली थाना क्षेत्र के महाराजा ढाबे के पीछे नहर मे मिले अर्धनग्न महिला के शव से जो सिलसिला शुरु हुआ वह निरंतर जारी है
हालांकि मसौली क्षेत्र मे मिले शव की शिनाख्त तीसरे दिन जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कटहली मजरे भयारा निवासी सुशीला पत्नी सुशील उर्फ़ सुनील के रूप मे हुई थी
जो मुलरूप से बिहार की रहने वाली थी और सुनील विवाह करके लाया था इस अज्ञात शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी कि गत 27 मार्च को रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लहडरा गांव के निकट झाड़ियों मे अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ
28 मार्च को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर मजरे दादरा के निकट नहर से 30 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ इन दो अज्ञात महिलाओं के शिनाख्त मे जुटी पुलिस गुलथौ सुलझाती की गुरुवार को पुनः मिर्जापुर गांव के निकट नहर मे मिली 30 वर्षीय अज्ञात महिला के शव से हड़कंप मच गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुनसान नहरे बन रही यमराज
बीते एक पखवाड़े मे मिली चार अज्ञात महिलाओ के शवो मे से तीन शव नहर से बरामद होना कही न कही सुनसान नहरे महिलाओ के लिए यमराज बन रही है पुलिस हमेशा डूब कर मरने वाली बात कह् कर पल्ला झाड़ लेती है
जबकि हकीकत यह है महिलाओ की हत्या कर शवो को ठिकाने लगाने के लिए नहरे अपराधियों के लिए मुफीद् साबित हो रहे है एक सप्ताह के अंदर ही मिर्जापुर मजरे दादरा के निकट मिले दोनो अज्ञात महिलाओं के शवो से लोग डरे व सहमे हुए है ।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।