कुशीनगर : तमकुही विकास खंड के पगरा पड़री मैदान में आयोजित एससीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में यूथ इलेवन अमरवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देवरिया की टीम को 55 रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रंजीत सिंह को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में देवरिया के कप्तान रंजीत सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ इलेवन अमरवा की टीम ने 20 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से मृत्युंजय चौहान ने 65 रन, राघवेन्द्र राव ने 55 रन, भास्कर पांडेय ने 41 रन और अनुराग ने 36 रन का शानदार योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवरिया की टीम संघर्ष के बावजूद निर्धारित ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी। देवरिया की ओर से रोहन ने 47 रन और रंजीत सिंह ने 43 रन बनाए।
मैच के अंपायर की भूमिका राजू और पप्पू प्रसाद ने निभाई। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डब्लू राय ने विजेता टीम यूथ इलेवन अमरवा को विजेता ट्रॉफी और ₹15,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर विशाल चौहान, श्याम, प्रेम कुमार, विशाल राय, आशू सिंह, हर्षवर्धन सिंह, शक्ति पांडेय, निशु राय सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




