बाराबंकी। जब-जब बाराबंकी नगर एवं उसके आसपास के जिलों में प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट एवं सर्जन की चर्चा होती है तो उसमें जो नाम सबसे पहले आता है।
वह है अनुपमा हॉस्पिटल, मोहल्ला कंपनी बाग, बाराबंकी नगर की संचालिका डॉ अनुपमा टिंबरेवाल का चाहे बांझपन का इलाज हो या महिलाओं की जटिल सर्जरी, इलाज में महारत हासिल कर चुकी प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा पिछले 15 वर्षो से बाराबंकी नगर एवं आसपास के जिलों में महिला मरीजों के लिए एक नई आशा की किरण बनकर उभरी हैं।
मरीज को उन पर पूरा विश्वास रहता है और डा अनुपमा भी कभी किसी भी मरीज को निराश नहीं लौटने देती। हाल ही में चिकित्सालय में आयी एक महिला मरीज, जिसकी उम्र लगभग 52 वर्ष थी, उसके पेट में पिछले दो वर्ष से लगातार दर्द हो रहा था तथा मासिक के समय ज्यादा खून आने की भी शिकायत रहती थी।
महिला लगातार कमजोर हो रही थी। अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन कराने पर डॉ अनुपमा ने पाया कि उसके बच्चेदानी में 18×18×15 सेंटीमीटर की एक बड़ी सी गांठ (फिब्रॉयड) थी। ऑपरेशन करना ही इस समस्या का एक मात्र निदान था।
जबकि यह काफी जटिल ऑपरेशन केस था, परंतु डॉ अनुपमा ने अपने अनुभवों तथा विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए महिला का ऑपरेशन करके उसे उसके तकलीफ से मुक्ति दिलाई।
इसके पहले भी डॉ अनुपमा कई जटिल ऑपरेशन करके चिकित्सा क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर चुकी हैं। डॉ अनुपमा के बताया कि वह गरीब महिलाओं का कम से कम पैसे में इलाज करती हैं। आसपास के क्षेत्र में आम जनता द्वारा उनकी काफी प्रशंसा की जा रही है
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।