लखनऊ । अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने वसंत कुंज लखनऊ में जलसा नूर ए मोहम्मदी कॉन्फ्रेंस का इंतेजाम किया गया जिसकी सदारत व परस्ती अलहाज क़ारी मोहम्मद रोशन अली कादरी बनी मदरसा अहले सुन्नत नुरुल इस्लाम ने किया।
जिसकी निजामत हजरत मौलाना महशर फरीदी और तिलावत कारी मुजाहिद रजा नातो मन्क़बात का गुलदस्ता हजरत कारी जहांगीर गोंडवी हजरत कारी मतलूब मंजर पालमवी हजरत कारी अब्दुल रहमान जामी इसके अलावा बहुत सारे उलमाईकराम ने नात पेश किया तकरीर करने के लिए हजरत मौलाना मुफ्ती सोहेल सादी अमजदी सीतापुर ने सीरत ए मुस्तफा पर पुरजोर रोशनी डाली और
इस्लाही तकरीर पेश की आखिर में मदरसे के मैनेजर अलहाज कारी रोशन कादरी साहब ने भी बयान किया सलातो सलाम दुआ से नवाजा खुसुसी तौर से मदरसे के उस्ताद हजरत मौलाना सोहेल मिस्बाही हजरत मौलाना कारी अफरोज मौलाना अली अकबर हाफिज कारी गुलाम मुस्लिम रिजवी मास्टर मोईनुल अली इसके अलावा बहुत सारे उलेमा इक राम उपस्थित रहे।
इस मौके पर अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहम्मद इफ्तिखार उपाध्यक्ष क़ारी रोशन अली क़ादरी सईक सिद्दीकी ऐडवोकेट एस डब्लू बारी मंगल झा सफीक कुरेशी महेंद्र यादव यूसुफ़ भाई महामंत्री अरशद वारसी कोषाध्यक्ष मोहम्मद परबेज़ वकील सानू संगठन मंत्री मोहम्मद आरिफ मोहम्मद इमरान एजाज कुरैशी निक्की खान सानू मुबारक सीबू खान धीरेंद्र नाथ तिवारी राहुल अब्बास नूर आलम सफीक जोंटी वरिष्ठ सदस्य जफर चाचा एहतेशाम खान मुर्शद खान आफरीदी असलम बाबा वसीम खान अकरम खान अफनान खान इसरार अहमद नसीम भाई एडवोकेट आफताब आलम फिरोज खान चांद कुरैशी व आवाम अहले मुन्नस हजारों की तादाद में शिरकत की
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।