संवाददाता
महमूदाबाद, सीतापुर । स्वच्छ भारत अभियान “फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद, सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों का अधिग्रहित ग्राम गुलरामऊ एवं ग्राम मौलापुर में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का तृतीय दिवस था।
शिविर के तृतीय दिवस का आरंभ प्रातः काल स्वयंसेवियों द्वारा सर्वप्रथम योगाभ्यास, प्राणायाम का अभ्यास कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम श्री रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा ग्राम गुलरामऊ में एवं कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ. जेबा खान द्वारा कराया गया।
तत्पश्चात एन. एस. एस. के ध्वज के समक्ष प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें उठें……….. का स्वयंसेवियों द्वारा सस्वर गायन किया गया और विगत दिवस की गतिविधियों का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण स्वयंसेवियों द्वारा किया गया।
चाय नाश्ता के उपरांत दोनों ही इकाइयों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की इकाई में शिविरार्थी वैभव श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, शैलेंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान एवं आनंद कुमार भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं दूसरी ओर छात्रा वर्ग की में श्रद्धा भार्गव को प्रथम, प्रतिभा सिंह को द्वितीय एवं राधा मौर्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की ताली का विधिवत अभ्यास कराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई गई तत्पश्चात डॉ. जेबा खान, प्राध्यापक, संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत भाषा संभाषण कर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को संस्कृत भाषा में सामान्य वार्तालाप के बारे में अभ्यास कराया गया।
भोजन अवकाश की उपरांत कुछ क्षणों के विश्राम के उपरांत तृतीय सत्र में शिविर में पधारे श्री संजय कुमार एवं श्री दीपक राठौर, स्काउट मास्टर, भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तर प्रदेश द्वारा अत्यंत रोचक जानकारियां स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को दी गई तथा खेल गतिविधियां भी कराई गई।
अंत में संध्या काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वज के समक्ष स्वयंसेवियों ने हम होंगे कामयाब एक दिन………. गीत सस्वरगायन एवं राष्ट्रगान के गायन के उपरांत तृतीय दिवस की गतिविधियों का समापन हो जाता है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।